भागलपुर: जिले में कोविड-19 को लेकर लोगों में सतर्कता कम दिखाई दे रही है. सरकार और प्रशासन के मनीा करने के बाद भी लोग अपने घरों से निकल रहे हैं. शहर के गिरधारी साह हटिया बाजार में लोग सुबह शाम सब्जियों की खरीदारी करने निकल जाते हैं. इस दौरान यहां भारी संख्या में भीड़ लग जाती है. इसपर काबू पाने के लिए भागलपुर पुलिस को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है.
भागलपुर में लॉकडाउन का हो रहा उल्लंघन, पुलिस को करनी पड़ रही है जद्दोजहद - bhagalpur police
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सबसे ज्यादा परेशानी पुलिस को उठानी पड़ रही है. भागलपुर में लॉक डाउन के बावजूद लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं और पुलिस उन्हें घर जाने की सलाह दे रही है.
पुलिस लगातार लोगों को बेवजह घरों से निकलने के लिए मना कर रही है. इसको लेकर पुलिस भी लगातार लोगों को जागरूक करने में लगी है. हालांकि इस दौरान नियम का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की सख्ती भी देखी गई. जिन जगहों पर ज्यादा भीड़ देखी जाती है. वहां, पुलिस को लगातार नजर बनाए रखना पड़ता है. बता दें भागलपुर जिला के अंतर्गत आने वाले नवगछिया में एक व्यवसायी के कोरोना पॉजिटिव हो जाने की वजह से शहर और कई इलाकों के लोग पूरी तरह से अलर्ट हो गए. लेकिन भागलपुर के बाजारों पर इसका असर होता हुआ नहीं दिख रहा है. जबकि नवगछिया में पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन का पालन किया जा रहा है.
'कोरोना से बचने की जुगत में लोग'
लगातार लोगों को समझाने और भीड़ जमा नहीं करने को लेकर प्रयासरत रहे ट्रैफिक इंस्पेक्टर केके शर्मा ने कहा कि पुलिस विभाग लगातार लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. ताकि लोग ऐसे भीड़ लगाकर खरीदारी नहीं करें और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचे. उन्होंने कहा कि हालांकि लोगों में जैसे जागरुकता हो रही है, वे धीरे-धीरे भीड़ भाड़ वाले इलाकों से बच रहे हैं.