बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाने गए CO पर लोगों ने किया हमला, भागकर बचाई जान - बिहार पुलिस के जवान

सीओ के नेतृत्व में दर्जनों घरों को बुलडोजर से गिरा दिया गया. लेकिन एक बिल्डिंग को नहीं गिराया गया. लोगों ने सीओ पर घूस लेने का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया.

bhaglpur
bhaglpur

By

Published : Mar 7, 2020, 8:38 PM IST

भागलपुर: जिला मुख्यालय के मुंदीचक में शनिवार को अतिक्रमण हटाने के लिए गए सीओ सोनु भगत को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. अतिक्रमण हटाने के दौरान आक्रोशित लोगों ने उन पर हमला कर दिया. सीओ मौके से किसी तरह जान बचाकर निकले. दरअसल, एक रसूखदार के मकान को नहीं गिराने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित लोगों ने सीओ पर हमला कर दिया.

जिस इलाके में अतिक्रमण हटाने सीओ पहुंचे थे, उसी एरिया में रसूखदार की बिल्डिंग है. जिसे गिराया नहीं गया है. इसी के विरोध में सीओ के ऊपर लोगों ने हमला कर दिया. दरअसल हाईकोर्ट के आदेश के बाद भागलपुर सदर अस्पताल के जमीन को खाली कराने के लिए आज पुलिस बल के साथ मौके पर सीओ पहुंचे थे. अतिक्रमण को हटाया जा रहा था. अतिक्रमण किए गए दर्जनों घरों को बुलडोजर से गिरा दिया गया लेकिन एक बिल्डिंग को नहीं गिराया गया. जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने सीओ पर घूस लेने का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया.

देखिए रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः होली अलर्ट:बिहार में कहीं पर भी छलके न पाये जाम, बैठक कर मुख्य सचिव ने जारी किये कई फरमान

लोगों का कहना है कि जिस जमीन पर वह लोग रह रहे थे उस जमीन को बलपूर्वक खाली कराया गया. लेकिन उसी जमीन पर एक रसूखदार का मकान है जिसे नहीं गिराया गया. इससे नाराज स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए सीओ पर हमला कर दिया. हमला करने वालों में महिला बच्चे भी शामिल थे. किसी तरह रैफ और बिहार पुलिस के जवान ने सीओ को लोगों के चंगुल से सुरक्षित बाहर निकाला. जिसके बाद उन्हें गाड़ी में बिठाया. मौके की नजाकत को देखते हुए सीओ जान बचाकर वहां से निकले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details