भागलपुर: जिला मुख्यालय के मुंदीचक में शनिवार को अतिक्रमण हटाने के लिए गए सीओ सोनु भगत को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. अतिक्रमण हटाने के दौरान आक्रोशित लोगों ने उन पर हमला कर दिया. सीओ मौके से किसी तरह जान बचाकर निकले. दरअसल, एक रसूखदार के मकान को नहीं गिराने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित लोगों ने सीओ पर हमला कर दिया.
जिस इलाके में अतिक्रमण हटाने सीओ पहुंचे थे, उसी एरिया में रसूखदार की बिल्डिंग है. जिसे गिराया नहीं गया है. इसी के विरोध में सीओ के ऊपर लोगों ने हमला कर दिया. दरअसल हाईकोर्ट के आदेश के बाद भागलपुर सदर अस्पताल के जमीन को खाली कराने के लिए आज पुलिस बल के साथ मौके पर सीओ पहुंचे थे. अतिक्रमण को हटाया जा रहा था. अतिक्रमण किए गए दर्जनों घरों को बुलडोजर से गिरा दिया गया लेकिन एक बिल्डिंग को नहीं गिराया गया. जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने सीओ पर घूस लेने का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया.