बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां, बाजारों में उमड़ रही भीड़ - markets are crowded

एक तरफ केंद्र और राज्य सरकार लगातार कोरोना के खिलाफ कड़े नियम बना रही है. वहीं दूसरी तरफ लोग बड़ी आसानी से इन नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

Bhagalpur
बाजारों में लगती है भीड़

By

Published : Apr 16, 2020, 9:34 PM IST

Updated : May 25, 2020, 1:22 PM IST

भागलपुर: शहर के लोग अभी भी कोरोना वायरस की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं. यही कारण है कि रोजाना यहां लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा है. लोग भीड़ जुटाकर खरीदारी कर रहे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का जरा पालन नहीं किया जा रहा है.

बाजारों में लगती है भीड़
पुलिस की सख्ती के बाद सड़कों और बाजारों में भीड़ कम हो जाती है. गुरुवार को भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिली. सुबह सब्जी मंडी में खरीदारी के लिए आम दिनों की तरह भीड़ जुट हुई दिखाई दी. लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा कर खरीदारी कर रहे हैं. एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी सुशांत सरोज, सदर एसडीओ आशीष नारायण और अपर नगर आयुक्त सतेंद्र वर्मा जैसे अधिकारी रोजाना सड़क पर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को दुरुस्त करने में ड्यूटी दे रहे हैं. बावजूद इसके रोज सुबह के समय यहां लोगों की भीड़ जुटती है.

ऑरेंज जोन घोषित है जिला
बता दें कि भागलपुर जिला नवगछिया में मिले एक कोरोना मरीज के कारण ऑरेंज जोन में है. भीड़ का फैलाव इसी प्रकार बना रहा तो इसे रेड जोन में बदलने में देर नहीं लगेगी. इसका खामियाजा सभी को भुगतना होगा.

खरीदारी करने की दी गई है छूट
गौरतलब है कि लॉकडाउन बढ़ने के बाद लोग जरूरत के सामान की खरीदारी के लिए बाजार में निकल रहे हैं। प्रशासन ने सुबह नौ बजे तक लोगों को खरीदारी करने की छूट दी है. लेकिन लोग इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल जा रहे हैं.

Last Updated : May 25, 2020, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details