भागलपुर: शहर के लोग अभी भी कोरोना वायरस की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं. यही कारण है कि रोजाना यहां लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा है. लोग भीड़ जुटाकर खरीदारी कर रहे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का जरा पालन नहीं किया जा रहा है.
बाजारों में लगती है भीड़
पुलिस की सख्ती के बाद सड़कों और बाजारों में भीड़ कम हो जाती है. गुरुवार को भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिली. सुबह सब्जी मंडी में खरीदारी के लिए आम दिनों की तरह भीड़ जुट हुई दिखाई दी. लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा कर खरीदारी कर रहे हैं. एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी सुशांत सरोज, सदर एसडीओ आशीष नारायण और अपर नगर आयुक्त सतेंद्र वर्मा जैसे अधिकारी रोजाना सड़क पर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को दुरुस्त करने में ड्यूटी दे रहे हैं. बावजूद इसके रोज सुबह के समय यहां लोगों की भीड़ जुटती है.