भागलपुरः इस जिले की पहचान रेशम नगरी के रूप में है. लेकिन इस पहचान को जिंदा रखने वाले बुनकरों का जीवन ही परेशानियों का पर्याय बन गया है. स्थानीय बुनकर बताते हैं कि एक तो उनका धंधा मुश्किल में है और जो थोड़ी बहुत कमाई होती भी है, वो परिवार के इलाज में लग जाता है.
परेशानियों में जी रहे हैं रेशम नगरी की पहचान बनाने वाले बुनकर, शुद्ध पीने का पानी भी नसीब नहीं
पाइप लाइन जगह-जगह लिकेज है. जिससे बरसात और गंदे नाले का पानी पाइप लाइन में आ रहा है. लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत वार्ड पार्षद से लेकर नगर निगम तक कर चुके हैं.
6 महीने से पी रहे हैं गंदा पानी
दरअसल, नाथनगर स्थित चंपानगर मोहल्ले के वार्ड नंबर 6 में पीने के पानी की बड़ी समस्या है. लोगों ने बताया कि पिछले 6 महीने से पीने के पानी में बहुत गंदगी आ रही है. जल का स्तर नीचे चले जाने से इसे ही पीने के अलावा उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है. लेकिन अब परिवार के लोग बीमार होने लगे हैं.
लिकेज है पाईप लाइन
पाइप लाइन जगह-जगह लिकेज है. जिससे बरसात और गंदे नाले का पानी पाइप लाइन में आ रहा है. लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत वार्ड पार्षद से लेकर नगर निगम तक कर चुके हैं. अधिकारी आते हैं और समस्या देखकर चले जाते हैं, लेकिन इसका कोई निदान नहीं निकाला जा रहा है. वहीं, नगर निगम के एक कर्मी ने बताया कि लिकेज की वजह से बरसात में समस्याएं आती हैं, इसे दुरुस्त कर दिया जाएगा.