भागलपुर:दुर्गा पूजा को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के गृह विभाग के विशेष शाखा की ओर से आदेश जारी की गयी है. जिसके बाद शहर में प्रतिमा स्थापित करने को लेकर पूजा समितियों में आस जगी है. इसको देखते हुए भागलपुर के कोतवाली थाने में इंस्पेक्टर गजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. पूजा के दौरान कोरोना वायरस से बचने को लेकर बताए गए उपाय को शत प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश दिया.
पंडाल लगाने की नहीं है अनुमति
पूजा के लिए प्रतिमा स्थापित करने वाले स्थल के अलावा कहीं पर पंडाल लगाने की अनुमति नहीं दी है. इसके अलावा मेला और जुलूस पर भी पाबंदी की बात कही है. बैठक के बारे में जानकारी देते हुए युवक संघ के सचिव विभो घोष ने कहा कि शॉर्ट नोटिस में युवक संघ की ओर से दुर्गा पूजा इस बार आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि इतने कम समय में तैयारी नहीं हो सकती है. सरकार के निर्णय का स्वागत करते हैं. लेकिन इस निर्णय को कुछ दिन पहले लिया जाना था. जिससे कि पर्याप्त समय पूजा को लेकर मिलता और सभी पूजा समिति धूमधाम से पूजा कर सकते हैं.