बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur: मिनी गन फैक्ट्री में धड़ल्ले से बनता था कट्टा, STF ने मार दिया छापा - STF patna

एसटीएफ की टीम ने भागलपुर के नवगछिया में छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

bhagalpur
मिनी गन फैक्ट्री

By

Published : Jun 7, 2021, 8:04 PM IST

Updated : Jun 8, 2021, 8:17 AM IST

पटना/भागलपुरःपटना STF को बड़ी कामयाबी मिली है. एसटीएफ ने भागलपुर में एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. यहां चोरी छिपे कट्टे और बंदूक बनाने का काम चल रहा था.

इसे भी पढ़ेंःभागलपुर: उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक कर्मी से डेढ़ लाख की लूट, गोली लगने से घायल

एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी
बिहार पुलिस की विशेष टीम ने नवगछिया जिला अंतर्गत बिहपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर इस मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. जानकारी के अनुसार एसटीएफ को इस मिनी गन फैक्ट्री के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसके अधार पर छापेमारी की गई.

देखें वीडियो

आठ आरोपी गिरफ्तार
एसटीएफ की टीम ने छापेमारी में आठ आरोपियों के गिरफ्तार किया है. इनमेंमुंगेर जिले के मिर्जापुर बर्धे का रहने वाले मो. शबाज आलम और इस्लाम, नवागछिया के परबट्टा थाना के भरशो गांव के प्रभाकर चौधरी, नवगछिया के भीपुर थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव के पंकज और गोपाल सिंह शामिल हैं.

मिनी गन फैक्ट्री से बरामद मशीन

साथ ही पुलिस ने सहरसा के सदर थाना के गंगजल्ला गांव के गोपाल सिंह, नवागछिया बिहपुर के गौरीपुर गांव के पिंकू झा, शुभम कुमार और नवागछिया के नया टोला भवनपुरा गांव के ज्ञानानंद यादव को गिरफ्तार किया है.

क्या- क्या लगा एसटीएफ के हाथ
एसटीएफ की टीम ने इस मिनी गन फैक्ट्री से एक 315 बोर देसी कट्टा, एक 315 बोर जिंदा कारतूस, बीस 7.65 एमएम सेमी पिस्टल, एक मोटरसाइकिल, दो लंबाई कटर मशीन, दो ड्रिलिंग मशीन, एक मिलिंग मशीन और एक वेल्डिंग मशीन बरामद किया है.

Last Updated : Jun 8, 2021, 8:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details