बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Pathaan Released in Bhagalpur: भागलपुर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 'पठान' रिलीज, SRK के फैंस एक्साइटेड - फिल्म पठान आज रिलीज

बिहार के भागलपुर में शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज (Shahrukh Khan Film Pathaan Released) हो गई है. फिल्म को लेकर अलग-अलग संगठनों के प्रदर्शन के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ इसे सभी थिएटर में लगाया गया है. फैंस के बीच मूवी को लेकर काफी अच्छा रिस्पॉन्स आ रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर में रिलीज हुई पठान
भागलपुर में रिलीज हुई पठान

By

Published : Jan 25, 2023, 2:14 PM IST

भागलपुर में रिलीज हुई पठान

भागलपुर: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान आज रिलीज (Film Pathaan Released) हो गई है. आज पूरे देश के कई सिनेमाघरों में शाहरुख खान की इस फिल्म लगाया गया है. वहीं इस फिल्म लेकर कई जगहों पर जमकर प्रदर्शन भी देखने को मिला है. भागलपुर में पठान को लेकर हुए प्रदर्शन के बाद भी इसे थिएटर में रिलीज किया गया है. जिले के दीप प्रभा सिनेमा हॉल में भी पठान रिलीज हो चुकी है और इसका पहला शो पूरी तरह से हाउसफुल गया है. भागलपुर में बीते शाम तक हिंदू संगठनों ने पठान के पोस्टर फाड़े थे और आग लगाकर फिल्म पर विरोध जताया था, लेकिन पुलिस सुरक्षा के बीच फिल्म को दिखाया जा रहा है.

पढ़ें-Pathaan Movie Review : पटना के सिनेमा हॉल में 'पठान' हाउसफुल, दर्शकों ने कहा- बॉलीवुड इज बैक विद SRK

पठान के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम:भागलपुर के एकमात्र सिनेमाघर दीप प्रभा में पठान मूवी रिलीज हो गई है. भारी संख्या में पहुंचे दर्शक टिकट लेकर फिल्म का फर्स्ट शो एंजॉय कर रहे हैं. प्रशासन की ओर से थिएटर के बाहर सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं. भारी मात्रा में पुलिस बल को लगाया गया है साथ में वज्र वाहन और आंसू गैस के गोले का भी प्रबंध किया गया है. वहीं हिंदू संगठनों द्वारा विरोध किए जाने के बावजूद फिल्म को चलाने में किसी तरह की परेशानी देखने को नहीं मिल रही है.

शाहरुख की फीमेल फैन पहुंची थिएटर:जिले फिल्म को लेकर हुए प्रदर्शन के बाद भी शाहरुक के फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेताब हैं. ऐसा ही हाल है शाहरुख खान की फीमेल फैन का जो इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर पहुंची हैं. हाउसफुल होने की वजह से फीमेल फैंन को पहले शो का टिकट नहीं मिल पाया था लेकिन उन्होंने कहा कि अगले शो को वह जरूर देखेंगी. इसके लिए थीएटर के बाहर ही रूकर पहले शो के खत्म होने का इंताजर करती नजर आईं. वहीं हिंदू संगठनों ने अपने पोस्टर सिनेमा हॉल के बाहर चिपकाए हुए हैं और इसके जरिए फिल्म का विरोध किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details