भागलपुर:बीते एक पखवाड़े से देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है ,जिस कारण दिल्ली में लॉकडाउन और कर्फ्यू जैसी स्थिति है. ऐसे दिल्ली से भागलपुर रोजाना हजारों की संख्या में यात्री आ रहे हैं. लेकिन यात्रियों में जागरुकता नहीं देखी जा रही है. यही वजह है की जिला प्रशासन द्वारा भागलपुर के रेलवे स्टेशन पर कोरोना के लिए लगाए गए स्थाई जांच शिविर में बहुत कम ट्रेन से उतरने वाले यात्री जांच करा रहे हैं.
स्टेशन पर कोरोना टेस्ट के लिए जांच शिविर
स्टेशन पर स्थायी जांच शिविर बनाया गया है लेकिन यात्री ट्रेन से उतरने के बाद इन जांच शिविरों में नहीं पहुंच रहे हैं. वहीं, प्लेटफार्म पर बैठे यात्री बिना मास्क के नजर आए और ये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं. जबकि लगातार कोरोना के बचाव को लेकर जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है ,बावजूद इसके यात्री कुछ भी समझने को तैयार नहीं थे.