बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: नल जल योजना को लेकर पंचायती राज विभाग और PHED विभाग की बैठक

नल जल योजना के तहत चल रहे कार्यों में लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं होने पर डीआरडीए निदेशक ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए काम जल्दी कराने का निर्देश दिया.

नल जल योजना को लेकर बैठक
नल जल योजना को लेकर बैठक

By

Published : Aug 9, 2020, 3:55 PM IST

भागलपुर:राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना को पूरा करने के लिए विभाग अलर्ट नजर आ रहा है. जिले में हर घर नल जल योजना के तहत चल रहे कार्यों में गति प्रदान करने के लिए डीआरडीए निदेशक सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में अहम बैठक की गई. इस बैठक में पंचायती राज विभाग और पीएचइडी विभाग के अधिकारियों को साथ चर्चा हुई.

इस दौरान नवगछिया और सुल्तानगंज में नल जल योजना में कार्य में संतोषजनक प्रगति नहीं मिलने पर बुडको और पीएचईडी के अधिकारियों को निर्देश दिया. बैठक में डीआरडीए निदेशक ने नल जल योजना से संबंधित विभागों के अधिकारियों से जानकारी ली. उन्हें बताया गया कि कितने पंचायत में बोरिंग की जा रही है. कहां पर पाइप बिछाने का काम चल रहा.

डीआरडीए निदेशक ने की बैठक

डीआरडीए निदेशक ने लगाई फटकार
इस दौरान लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं होने पर डीआरडीए निदेशक प्रमोद कुमार ने नाराजगी व्यक्त की. बता दें कि जिले में पंचायती राज विभाग और पीएचईडी विभाग की ओर से हर घर नल जल योजना के तहत अलग-अलग स्थानों पर और पंचायतों में कार्य किया जा रहा है. बार-बार निर्देश देने के बावजूद भी कार्य धीमी गति से किया जा रहा है. इस कारण पहले भी कई बार विभाग के सचिव की ओर से फटकार लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details