बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः आर्थिक तंगी से परेशान पंचायत प्रतिनिधि ने की पत्नी की पत्थर से मारकर हत्या - Crime in Bhagalpur

पति मोहम्मद अजहर बलुआचक पंचायत में पंचर की दुकान चलाता था. लेकिन पंचायत समिति पद पर निर्वाचित होने के बाद काम छोड़कर वो घर बैठ गया. कोरोना काल में आर्थिक स्थिति खराब होती चली गई. जो पत्नी की मौत का कारण बन गई.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Nov 12, 2020, 9:28 AM IST

भागलपुरःजिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बलुआचक गांव में एक पंचायत समिति सदस्य ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर अपनी पत्नी की पत्थर से मारकर कर हत्या कर दी. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

बताया जाता है कि पत्नी-पत्नी के बीच मामूली विवाद को लेकर ये घटना हुई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक बलवाचक गांव के रहने वाले पंचायत प्रतिनिधि मोहम्मद अजहर ने अपनी पत्नी अनिरुद्ध निशा की हत्या कर दी.

पति ने किया पत्थर से पत्नी पर हमला
लोगों ने बाताया कि मोहम्मद अजहर किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था जब घर आया तो किसी बात को लेकर पत्नी अनिरुद्ध निशा के साथ विवाद होने लगा. देखते ही देखते पति मोहम्मद अजहर ने वहां रखे पत्थर से पत्नी पर हमला कर दिया. पत्थर सिर पर लगने के कारण पत्नी अनिरुद्ध निशा वहीं पर गिर गई और कुछ देर बेहोश रहने के बाद उसकी मौत हो गई.

मौत का कारण बनी आर्थिक तंगी
पति मोहम्मद अजहर कुछ दिन पहले बलुआचक पंचायत के मुख्य सड़क पर पंचर की दुकान चलाता था, लेकिन पंचायत समिति पद पर निर्वाचित होने के बाद वो काम छोड़कर घर बैठ गया था. कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के कारण आर्थिक स्थिति खराब होती चली गई. आर्थिक तंगी के कारण पति-पत्नी में विवाद होने लगा. जो पत्नी की मौत का कारण बन गया.

बेटे के बयान पर मामला दर्ज
घटना की जानकारी मिलने पर जगदीशपुर थानाध्यक्ष बृजेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. मौके से आरोपी मोहम्मद अजहर को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मोहम्मद अजहर के बेटे जहांगीर के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details