बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: सुनहौला प्रखंड में नामांकन के दूसरे दिन 591 प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा - Panchayat Election Bhagalpur

भागलपुर जिले के सुनहौला प्रखंड में तीसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन चल रहा है. दो दिन में यहां 591 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है. पढ़ें पूरी खबर...

panchayat election
पंचायत चुनाव

By

Published : Sep 18, 2021, 8:50 AM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) जिले के सुनहौला प्रखंड में तीसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर नामांकन के दूसरे दिन शुक्रवार को 591 प्रत्याशियों ने मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य और पंच पद के लिए पर्चा दाखिल किया. इनमें 283 महिला और 308 पुरुष उम्मीदवार हैं.

यह भी पढ़ें-नामांकन के दौरान कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी, SDM ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान

पहले दिन 237 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. सनहौला में दो दिन में 828 लोगों ने पर्चा दाखिल कर लिया है. नामांकन को लेकर सुबह से ही प्रखंड कार्यालय के बाहर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भीड़ लगी रही. प्रखंड कार्यालय के बाहर मेला जैसा माहौल था. प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचते रहे. नामांकन दाखिल करने के बाद प्रखंड कार्यालय से बाहर आने पर समर्थक अबीर गुलाल लगाकर प्रत्याशी का जय जय कार कर रहे थे.

देखें वीडियो

नामांकन दाखिल करने के बाद संगीता देवी ने कहा, 'मैंने पंचायत समिति सदस्य के लिए पर्चा दाखिल किया है. यदि जनता मुझे चुनती है तो सबसे पहले अपने पंचायत में शिक्षा व्यवस्था को सुधारूंगी. अस्पताल की स्थिति को भी सुधारने का प्रयास करूंगी. पंचायत के कई गांव में अभी भी सड़क नहीं है. इन गांवों में सड़क का निर्माण कराऊंगी.'

महेशपुर घनश्यामाचक पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन करने के बाद गीता देवी ने कहा, मैं अपने पंचायत में बिगड़ी शिक्षा व्यवस्था को सुधारने का प्रयास करूंगी. स्कूल में पढ़ाई नहीं होती है. शिक्षक बच्चों पर ध्यान नहीं देते हैं. इस कारण बच्चे पढ़ाई में पिछड़ रहे हैं. इस व्यवस्था को दुरुस्त करना मेरी प्राथमिकता में शामिल है.' पूर्व मुखिया विजय मंडल ने मुखिया पद के लिए नामांकन के बाद कहा, 'पहले जब मैं मुखिया था तो पंचायत में काफी काम हुआ, पिछले चुनाव में काफी कम वोट के अंतर से मेरी हार हुई. जनता ने वर्तमान मुखिया का काम देखा है. लोगों ने मेरा काम भी देखा है. वर्तमान मुखिया ने कोई काम नहीं किया है.'

सुबोध कुमार पासवान ने कहा, 'पंचायत समिति सदस्य के लिए मेरी पत्नी ने नामांकन दाखिल किया है. पंचायत में सरकार द्वारा विकास के लिए जो राशि भेजी गई उसका उपयोग पंचायत के विकास में नहीं किया गया. वर्तमान प्रतिनिधि ने अपने विकास में पैसा लगाया है. यदि मेरी पत्नी निर्वाचित होती है तो पंचायत में चहुमुखी विकास होगा. शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा और पंचायत में अधिक से अधिक फंड लाकर लोगों को रोजगार मुहैया कराने की दिशा में भी पहल करेंगे.'

अरार पंचायत से मुखिया पद के लिए पर्चा दाखिल करने के बाद सदानंद बिंद ने कहा, 'गांव में सड़क नहीं है. पानी की समस्या है. पीने का पानी लाने के लिए लोगों को काफी दूर जाना पड़ता है. अभी भी पंचायत में गली-गली में नाली का निर्माण नहीं हुआ है. जलजमाव की समस्या है. वर्तमान मुखिया ने 10 साल पंचायत में राज किया, लेकिन कोई काम नहीं हुआ है. इसलिए इस बार जनता बदलाव चाहती है. यदि मैं निर्वाचित होता हूं तो गली-गली में सड़क का निर्माण कराऊंगा और जरूरतमंद को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाऊंगा.'

बता दें कि पंचायत समिति सदस्य के लिए संगीता देवी सहित कुल 18 महिलाओं ने अलग-अलग पंचायत के लिए नामांकन दाखिल किया. फाजिलपुर सकरामा से शोभा देवी सहित प्रखंड के विभिन्न पंचायत के लिए 20 महिलाओं ने मुखिया पद के लिए नामांकन कराया. वहीं, सरपंच पद के लिए 16 महिलाओं ने नामांकन कराया. ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 161 और ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 68 महिलाओं ने पर्चा दाखिल किया. 308 पुरुषों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया. मुखिया पद के लिए 45, सरपंच के लिए 33, पंचायत समिति के लिए 47, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 363 और ग्राम कचहरी पंच के लिए 103 लोगों ने पर्चा दाखिल किया.

यह भी पढ़ें-मौसेरे भाई के प्यार में पागल पत्नी को मंजूर न था पति का साथ, खुद दिया चाकू, कहा- रेत दो गला

ABOUT THE AUTHOR

...view details