भागलपुर:बिहार मेंकोरोना संक्रमणकाफी तेजी से फैल रहा है. अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के कारण कई मरीजों की मौत हो रही है. ऑक्सीजन सिलेंडर की समस्या दूर करने की लगातार कोशिश की जा रही है. बीते दिनों जिले में ऑक्सीजन की कमी का मामला सामने आया था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर जिले में 2 जगहों परऑक्सीजन रिफिलिंग का काम शुरू किया गया है. दावा है कि अब ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी नहीं होगी.
यह भी पढ़ें- बेगूसराय में शुरू हुआ एक साल से बंद पड़ा ऑक्सीजन प्लांट, हर रोज 400 सिलेंडर की रिफिलिंग
जिले के अकबरनगर और बरारी बियाड़ा स्थित ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट में ऑक्सीजन रिफिलिंग का काम शुरू हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऑक्सीजन के दो टैंकर उपलब्ध करवाए गए हैं. इससे करीब 3 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल किया जा सकता है. इससे उम्मीद जताई जा रही है कि जिले में कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी.
3 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर जा सकता है भरा जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी कर रहे मॉनिटरिंग
इन दोनों ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट के मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया है. लेकिन बुधवार दोपहर तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी इस प्लांट के निरीक्षण के लिए नहीं पहुंचे. हालांकि यहां पर काफी तेजी से रिफिलिंग का काम किया जा रहा है.
जिले में दो जगहों पर ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट्स शुरू रिफिलिंग प्लांट में कर्मचारी हो रहे परेशान
ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट में काम कर रहे कर्मचारियों को परेशानी हो रही है. कई मरीज के परिजन प्लांट में प्रवेश कर जाते हैं, इससे काम में रुकावट होती है. साथ ही वहां काम करने वाले कर्मचारी संक्रमित होने के डर से परेशान हो जाते हैं.
"मरीज के परिजन और ग्राहक प्लांट के अंदर चले आते हैं. इससे काम करने में परेशानी होती है. इसलिए जिला प्रशासन को यहां पर सुरक्षा देनी चाहिए, ताकि हम सभी आसानी से काम कर सकें."- नागेश्वर दास, कर्मचारी
"जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. यदि किसी को कोई समस्या हो रही है तो वह तुरंत कंट्रोल रूम या मेरे नंबर पर सूचना दे सकते हैं. तुरंत कार्रवाई की जाएगी. बरारी और अकबरनगर में ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग का काम शुरू है. भागलपुर में प्रतिदिन 400 से 500 ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई है. प्रशासन की ओर से हर व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है."- सुब्रत कुमार सेन, जिलाधिकारी
ऑक्सीजन रिफिलिंग करते कर्मचारी 24 घंटे में 51 लोगों की मौत
बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 51 लोगों की मौत हो गई. इस तरह से राज्य में कोरोना के कारण मरने वालें की संख्या बढ़कर 1841 हो गई. वहीं राज्य में अब तक संक्रमित हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 342059 हो गई है. मंगलवार को कोरोना वायरस 10455 नए मामले सामने आए हैं, उनमें राजधानी पटना में सबसे अधिक 2186 नए मामले सामने आए हैं.
भागलपुर में 3142 एक्टिव केस
इसके अलावा भागलपुर जिले में अबतक 14128 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसमें से 10871 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, 115 लोगों की मौत हो गई है. जिले में वर्तमान समय में 3142 एक्टिव केस है.