भागलपुर:दिल्ली से भारी संख्या में पलायन को देखते हुए राज्य सरकार ने बार्डर सील कर कोरोनटाइन सेंटर बनाने का आदेश जारी किया है. इसके बाद भागलपुर जिला पदाधिकारी ने भी जिले की 14 जगहों को चिन्हित कर बॉर्डर को सील कर दिया है और प्रशासनिक पदाधिकारियों की तैनाती की है, जो आने-जाने वाली गाड़ियों को चेक कर रहे हैं.
इस क्रम में सोमवार को भागलपुर-बांका सीमा के पास दिल्ली की एक टैक्सी पहुंची. जिसमें रतनगंज अंतर्गत हाजीपुर के कई लोग दिल्ली से आ रहे थे. पुलिस ने इस वाहन को तेतरिया सीमा के पास रोककर हसनगंज मध्य विद्यालय के कोरोनटाइन सेंटर में रखा है.