बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बार्डर सील होने के बावजूद लोगों का आना जारी, कोरोंटाइन सेंटर में नहीं है समुचित व्यवस्था - देश में लॉक डाउन का असर

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर देशव्यापी लॉक डाउन का ऐलान किया गया है. ऐसे में दूसरे राज्यों में कमाने-खाने वाले लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. वे पलायन को मजबूर हो गए हैं.

सीमा सील होने के बावजूद आ रही बाहर की गाड़ियां
सीमा सील होने के बावजूद आ रही बाहर की गाड़ियां

By

Published : Mar 30, 2020, 7:13 PM IST

भागलपुर:दिल्ली से भारी संख्या में पलायन को देखते हुए राज्य सरकार ने बार्डर सील कर कोरोनटाइन सेंटर बनाने का आदेश जारी किया है. इसके बाद भागलपुर जिला पदाधिकारी ने भी जिले की 14 जगहों को चिन्हित कर बॉर्डर को सील कर दिया है और प्रशासनिक पदाधिकारियों की तैनाती की है, जो आने-जाने वाली गाड़ियों को चेक कर रहे हैं.

इस क्रम में सोमवार को भागलपुर-बांका सीमा के पास दिल्ली की एक टैक्सी पहुंची. जिसमें रतनगंज अंतर्गत हाजीपुर के कई लोग दिल्ली से आ रहे थे. पुलिस ने इस वाहन को तेतरिया सीमा के पास रोककर हसनगंज मध्य विद्यालय के कोरोनटाइन सेंटर में रखा है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

कोरोनटाइन सेंटर में नहीं है पर्याप्त सुविधा

भागलपुर जिला पदाधिकारी ने सीमा से सटे रतनगंज मध्य विद्यालय को कोरोनटाइन सेंटर बनाया है. लेकिन, इस सेंटर में किसी भी तरह की सुविधा फिलहाल नहीं दिख रही है. यहां मेडिकल टीम भी मौजूद नहीं है. साथ ही खाने-पीने की व्यवस्था की नहीं गई है. फैक्ट चेक में जो स्थिति दिख रही है वह सिर्फ कागजों पर ही दिख रही है. वहां मौजूद लोगों का कहना है कि कोरोनटाइन सेंटर बनाना सिर्फ एक खानापूर्ति दिख रही है.

पुलिस ने की वाहन की जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details