भागलपुर:जिले के बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज मोहल्ले 30 मार्च की देर शाम पुलिस हिरासत में सिंचाई विभाग के कर्मी संजय कुमार की मौतमामले में सियासत तेज हो गई है. मौत के बाद एक ओर जहां पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है, लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर विपक्षी पार्टियों ने पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें-भागलपुरः पुलिस कस्टडी में कर्मचारी की हुई मौत मामले में मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
मृतक के परिजनों से मिले राजद नेता
युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भागलपुर के पूर्व सांसद बुलो मंडल के नेतृत्व में विपक्षी पार्टियों का शिष्टमंडल मृत कर्मचारी के परिजनों से मिले. परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया. इस दौरान युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस पूरे बिहार में निरंकुश हो गई है और इस मामले में पुलिस की बर्बरता साफ दिखाई दे रही है. वहीं पिछले दिनों नवगछिया में पुलिस के द्वारा पीट-पीटकर इंजीनियर आशुतोष पाठक की हत्या मामले पर पुलिस की ओर से लीपापोती करने का आरोप लगाया.
'पुलिस सरकारी कर्मचारी को घसीटते हुए थाने ले गई और जान से मारने का कार्य किया है. इस मामले पर पूरा विपक्षी दल एकजुट है और मृत परिवार को सही न्याय दिलाने का काम किया जाएगा. मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी जाएगी.'-बुलो मंडल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, युवा राजद
सरकारी कर्माचारी की मौत
बता दें कि जिले के बरारी थाना इलाके में 30 मार्च को पुलिस की दबंगई से सरकारी कर्माचारी की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि बीती रात पुलिस ने सरकारी कर्मी संजय यादव के घर छापेमारी की था. इसके बाद कर्मी को गमछे में लपेटे थाने ले आई. जहां थाने में कर्मी की मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया था कि बरारी थानेदार प्रमोद साह और सहयोगी पुलिस ने घर से कर्मचारी की गले में लपेटे गमछे से घसीट कर निकाला गया. पुलिस गमछे से लपेटे कर्मी को थाने ले गई. इस बीच गले में ज्यादा जोर पड़ने से संजय की मौके पर मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-राजधानी पटना में एक शख्स को अपराधियों ने मारी दो गोली, मौत
थानाध्यक्ष को किया गया था निलंबित
मौत की सूचना के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने थाने को घेर कर जमकर हंगामा किया था. वहीं, इस दौरान मौके पर एसएसपी नताशा गुड़िया भी बरारी थाने पहुंची थी. स्थानीय मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बरारी थाना अध्यक्ष प्रमोद शाह को निलंबित कर दिया है.