बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में NDA की 'चाय गर्म', मतदाता बोले- विकास के नाम पर देंगे वोट

ग्रामीणों ने कहा कि वो सरकार के काम को देखते हुए वोट करेंगे. उन्होंने वर्तमान सरकार के किए गए कामों को सही बताया है.

ग्रामीण

By

Published : Apr 5, 2019, 12:44 PM IST

भागलपुर:भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के सनोखर चौक पर एक चाय दुकान में चुनावी चर्चा कर रहे लोगों से जब ईटीवी भारत ने बातचीत की, तो उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि वो इस बार विकास के नाम पर वोट देंगे. वहीं, कई सामाजिक मद्दों से रूबरू करवाते हुए लोगों ने मतदान के प्रति जागरूकता भी दिखाई.

चाय की दुकान में मौजूद एक ग्रामीण ने कहा कि वो सरकार के काम को देखते हुए वोट करेंगे. उन्होंने वर्तमान सरकार के किए गए कामों को सही बताया और कहा कि उनकी नजर में वर्तमान सरकार अच्छी है.

नेताओं की भूल भूलैया
वहीं बैठे एक और ग्रामीण ने मतदान के प्रति जागरुकता दिखाते हुए कहा कि वो काम और विकास के आधार पर वोट करने जाएंगे. वहीं, स्थानीय समस्या के बारे में उन्होंने कहा कि समस्या उनके लिए मायने नहीं रखती. क्षेत्र की समस्या पर बहुत नेता आते हैं और कह कर वादे कर चले जाते हैं. ये उनकी भूल भूलैया है.

लोगों की राय

समस्या होगी दूर
एक अन्य स्थानीय ने बताया कि क्षेत्र में प्रखंड कार्यालय बनना था, जिसकी घोषणा की गई थी. ये यहां की मूलभूत समस्या है. सनोखर को प्रखंड बनाने के लिए कई बार पहल की गई. मगर आज तक कोई नेता नहीं आया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि यदि कहीं पर प्रखंड बनेगा तो सनोखर भी उसमें से एक प्रखंड होगा. इसे आधार मानकर वोट करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details