भागलपुर: कोई भी आपदा बच्चों को सीखने-सिखाने की प्रक्रिया से नहीं रोक सकती. कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन में भागलपुर के कंपनीबाग स्थित किलकारी बिहार बाल भवन ने ऑनलाइन समर कैंप के माध्यम से केंद्र से जुड़े बच्चे को न केवल तरोताजा रखा है. बल्कि उनके साथ ही उनके अभिभावकों को भी इससे जोड़ा है. वहीं अभिभावकों ने भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है.
ऑनलाइन शिविर का आयोजन
लॉकडाउन के कारण घर में बच्चे स्कूली कार्य से बोर ना हो जाए, इसलिए रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ते हुए समर कैंप के तहत बच्चों को डांस म्यूजिक, पेंटिंग, आर्ट, मिट्टी के खिलौने और क्राफ्ट बनाने के तरीके से अवगत कराया जा रहा है. जिससे नवोदित कलाकारों का हौसला बढ़ेगा और कला के प्रति उसमें रुझान भी पैदा होगा. ऑनलाइन शिविर के आयोजन का मकसद 16 वर्ष तक के बच्चों के बीच एक स्वस्थ जीवनशैली को विकसित करना और मनोरंजन करना है. शिविर में भाग लेने वाले बच्चों को उनके अभिभावकों को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से वीडियो भेजा जा रहा है.
बच्चों को किया जा रहा प्रशिक्षित
प्रत्येक दिन कार्यक्रम में अलग-अलग विधा के विशेषज्ञ की ओर से बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. उनकी प्रतिभा को निखारा जा रहा है. किलकारी बिहार भवन भागलपुर के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी गीता कुमारी ने बताया कि कोविड-19 के कारण सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना था.