भागलपुर: बिहार के भागलपुर की सड़कों पर अब ट्रैफिक नियमकी अनदेखी करते ही मोबाइल पर ऑनलाइन चालान का मैसेज पहुंच जाएगा. पांच सेकेंड के अंदर एक ऑटोमेटिक ई-चालान जेनरेट होने लगी है. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को स्मार्ट बनाने के लिए कंट्रोल एंड कमांड सेंटर को एनआईसी से लिंक कर दिया गया है. ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन का नंबर प्लेट ट्रैक कर तत्काल कंट्रोल कक्ष को भेजा जा रहा है.
पांच सेकेंड में तैयार होगा चालान : ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाली एक गाड़ी का ऑनलाइन चालान पांच सेकेंड में तैयार हो रहा है. परिवहन विभाग के एनआईसी से लिंक होते ही वाहन मालिकों का पूरा ब्यौरा केंद्र को मिल जा रहा है. मंगलवार तक तकनीकी टीम इस बिंदु पर पड़ताल कर रही थी कि कहीं वाहन किसी का और चालान किसी के नाम से तैयार तो नहीं हो रहा. सिस्टम पूरी तरह अपटेड हो गई है. बुधवार से ऑनलाइन चलान चालू हो जायेगा.
कैमरे की नजर से बचना होगा मुश्किल:ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने के बाद बच कर निकलना मुश्किल होगा. रेड लाइट की अनदेखी, जेब्रा क्रासिंग जंप करने, नो पार्किंग जोन में गाड़ी पार्क करने, वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं रहने, चार पहिया वाहन चालक और सवार द्वारा सीट बेल्ट नहीं लगाने, बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले ऑनलाइन चालान के दायरे में आएंगे. कंट्रोल एंड कमांड केंद्र की सुविधा व नियंत्रण की बारीकी समझने के लिए पुलिस को भी प्रशिक्षण दिया गया है.