भागलपुर:बिहार में भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र में बुधवार को ट्रक से कुचलकर एक युवक की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये. घायलों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें-औरंगाबाद: स्कॉर्पियो और कंटेनर की भीषण टक्कर में 2 की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि त्रिमुहान गांव के समीप गिट्टी डिपो का मुंशी टुनटुन यादव (32) अपने दो सहयोगियों के साथ सड़क पार कर रहा था तभी तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को कुचल दिया.
1 की मौत 2 घायल
बताया जाता है कि, इस दुर्घटना में टुनटुन यादव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो को घायल अवस्था में स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक पकड़तल्ला गांव का रहनेवाला था.