बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: सड़क किनारे घूम रहे दिव्यांग की अज्ञात वाहन से धक्का लगने से मौत - नवगछिया में रोड एक्सीडेंट

भागलपुर में सड़क किनारे घूम रहे एक शख्स की अज्ञात वाहन से धक्का लगने से मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शव को 72 घंटे के लिए रखा जाएगा.

bhagalpur
विक्षिप्त की मौत

By

Published : Aug 29, 2020, 7:13 PM IST

भागलपुर (नवगछिया):रंगरा थाना अंतर्गत एनएच 31 पर एक अज्ञात विक्षिप्त की वाहन के धक्का लगने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पेट्रोलिंग टीम शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई. थाने में स्थित पंचनामा बनाकर रंगरा ओपी इंचार्ज राजेश कुमार राम के निर्देश पर शव को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

रोड पर रहता था विक्षिप्त
मिली जानकारी के अनुसार शव किसी अज्ञात विक्षिप्त का बताया जा रहा है. एनएच 31 के किनारे बने लाइन होटल के मालिकों ने बताया कि यह विक्षिप्त करीब दो-ढाई महीनों से ऐसे ही रोड किनारे भटकता रहता था. हम लोग आए दिन इसे कभी खाना और कभी चाय पिलाकर हटा देते थे. शनिवार की सुबह भी हमने इसे चाय पिलाकर वहां से हटाया था.

क्या कहते हैं ओपी इंचार्ज
मौके पर पहुंचे रंगरा ओपी इंचार्ज राजेश कुमार राम ने बताया कि शव अभी अज्ञात है. शव पोस्टमार्टम के बाद 72 घंटे के लिए रखा जाएगा. 72 घंटे के अंदर अगर कोई उसकी जान-पहचान वाले आते हैं, तो उसे सुपुर्द कर दिया जाएगा, नहीं तो सरकारी खर्च से अंतिम संस्कार करवाया जाएगा .

ABOUT THE AUTHOR

...view details