बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ऑटो की भिड़ंत में एक की मौत, दो घायल - भागलपुर में ट्रक और ऑटो की भिड़ंत में एक की मौत

Road Accident In Bhagalpur: भागलपुर के नवगछिया में भीषण सड़क हादसे में एक की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए. हादसा जिले के परवत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरी कलबलिया धार के पास हुआ.

Truck And Auto Collide In Bhagalpur
भागलपुर में भीषण सड़क हादसा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 15, 2023, 3:37 PM IST

भागलपुर: बिहार में ठंड आते की सड़क हादसों के केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आए दिन किसी ना किसी जिले से मौत की खबर सामने आ रही है. ताजा मामला बिहार के भागलपुर जिले से सामने आ रहा है. जहां 18 चक्का ट्रक और ऑटो में भिड़ंत हो गई.

बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर:मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में ऑटो ड्राइवर समेत तीन लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा जिले के नवगछिया परवत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरी कलबलिया धार के पास हुआ. जहां से सभी घायलों को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए मायागंज भेजा गया.

दलबल के साथ पहुंची पुलिस: वहीं, सूचना मिलते ही परबत्ता थाना प्रभारी योगेश कुमार अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय जनप्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह के साथ मिलकर बड़ी मशक्कत के बाद ऑटो में फंसे घायलों को निकालकर इलाज के लिए मायागंज भेजा.

सड़क पर पड़े मिले घायल: वहीं, हादसे को लेकर जनप्रतिनिधि संजीव कुमार उर्फ झाबो ने कहा कि मैं तेतरी दुर्गा मंदिर में पूजा कर रहे थे. तभी एक महिला मेरे पास पहुंची और हादसे की जानकारी दी. मैं महिला की बात सुनकर तुरंत मौके पर पहुंच गया. जहां मैंने देखा कि कई घायल सड़क पर पड़े हुए है. पास पहुंचने पर एक व्यक्ति का शव भी पड़ा हुआ था. बाद में मैंने स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भेजा.

"ट्रक और ऑटो में भिड़ंत एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि 2 लोग घायल है. घायलों को मायागंज रेफर कर दिया गया है. वहीं, मृत्यु व्यक्ति की पहचान की जा रही है एवं उनके परिजनों को संपर्क किया जा रहा है." - योगेश कुमार, परवत्ता थाना प्रभारी.

इसे भी पढ़े- बिहार के नालंदा में दर्दनाक सड़क हादसा, 20 फीट गड्ढे में गिरा अनियंत्रित ट्रैक्टर, 3 की मौत, JCB से निकाला गया शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details