भागलपुरः जिले के हुसेनपुर में नागरिक सेवा समिति के सदस्य भागलपुर से ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर एक दिवसीय उपवास पर रहे. इस दौरान दिनभर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को संबोधित करते रहे. इस संबंध में रेल मंत्री और मालदा डिवीजन के डीआरएम को पत्र भी लिखा गया.
भागलपुरः विक्रमशिला एक्सप्रेस चलाने की मांग को लेकर नागरिक सेवा समिति की एक दिवसीय भूख हड़ताल - रिजवान खान
नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली और गुवाहाटी के लिए केवल एक ट्रेन चल रही है, जो नाकाफी है. ऐसे में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
विक्रमशिला एक्सप्रेस चलाने की मांग
नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष रिजवान खान ने कहा कि कोरोना के रोकथाम को लेकर मार्च से पूरे देश में ट्रेन सेवा पर रोक लगा दी गई थी. अब धीरे-धीरे सेवाएं बहाल की जा रहा है. लेकिन भागलपुर से दिल्ली और गुवाहाटी के लिए एक ही ट्रेन चल रही है. जिसमें यात्रियों को जगह नहीं मिल रही है. उन्होंने रेल मंत्रालय से मांग की है कि भागलपुर से विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित दो ट्रेनें चलाई जाए. जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी.
ट्रेन नहीं चलने से लोगों को हो रही परेशानी
रिजवान खान ने बताया कि ट्रेन नहीं चलने के कारण मजदूर, मरीज, छात्र और व्यापारी सभी को परेशानी हो रही है. समिति के सदस्य सैयद जिया उल हक और मिंटू कलाकार भी उनके साथ उपवास पर बैठे थे.