बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस वैन को मारी टक्कर, एक सिपाही की मौत - bhagalpur news

भागलपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस वैन को टक्कर मार दी. इस टक्कर से वैन सवार एक सिपाही की मौत हो गयी.

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर

By

Published : Mar 29, 2020, 8:25 AM IST

भागलपुर: जिले में जीरोमाइल थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने गश्ती कर रही पुलिस वैन में टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से जीप में सवार एक सिपाही की मौत हो गई, जबकि एक अन्य सिपाही बुरी तरह घायल हो गया. घायल को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है.

पूरा मामला विक्रमशिला सेतु के पास का है. यहां लॉक डाउन के चलते एक ट्रक तेजी से जा रहा था. इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित हो गया और पुलिस वैन से टकरा गया. इस हादसे में खगड़िया निवासी सिपाही मधुकर की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, गया निवासी सिपाही अजय कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया.

घायल सिपाही अजय को भागलपुर भर्ती करवाया गया

हिरासत में लिया गया ट्रक ड्राइवर
घायल सिपाही के स्वास्थ्य की जानकारी लेने एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज दोनों हॉस्पिटल पहुंचे. दूसरी ओर घटनास्थल पर पकड़े गए ट्रक ड्राइवर रामेश्वर यादव, जो बेगूसराय का रहने वाला बताया जा रहा है को हिरासत में ले लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details