नवगछियाः राष्ट्रीय राजमार्ग मकंदपुर चौक के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी मकंदपुर निवासी हरिनंदन सिंह का पुत्र ललन कुमार (20) की मौत हो गयी. जबकि गांव के ही बिंदेश्वरी साह का पुत्र मनोहर साह (32) गंभीर रूप से घायल हो गया. मनोहर को बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच रेफर किया गया है. घटना गुरुवार रात दस बजे की है.
काम करके पैदल लौट रहे थे घर
परिजनों ने बताया कि ललन कुमार और मनोहर साह दिनों जल नल का काम करके पैदल ही घर लौट रहे थे. मकंदपुर चौक पर सड़क पार करने के क्रम में एक अज्ञात अनियंत्रित वाहन के चपेट में आ गए. ललन की घटनास्थल पर ही मौत हो जाने की बात कही जा रही है. जबकि मनोहर गंभीर रूप से घायल हो गया.