भागलपुर:जिले के सुल्तानगंज पिलदौरी गली में गाड़ी साइड करने को लेकर दो पक्षों मेंजमकर मारपीटहुई. जिसमें दोनों पक्षों की ओर से तीन लोग जख्मी हो गए, घायलों में एक महिला भी शामिल है. सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया.
ये भी पढ़ें....गोपालगंज में दिनदहाड़े गिट्टी व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
दोनों पक्षों ने दिया आवेदन
दोनो पक्षों की ओर से थाना में आवेदन दिया गया. इसी मामले को लेकर सुल्तानगंज थाना में पदस्थापित पदाधिकारी दल-बल के साथ संजय उपाध्याय पिलदौरी गली नं 05 पहुंचे. जहां ग्रामीणों और पुलिस में झड़प और नोक झोंक हो गई और स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया.
ये भी पढ़ें....भारत बायोटेक ने कहा- बच्चों के लिए कोवैक्सीन का जून में शुरु होगा ट्रायल
एक व्यक्ति गिरफ्तार
ग्रामीणों का आरोप था मामले की जांच में पहुंचे अधिकारी ने ग्रामीणों के साथ बदसलूकी की. जिसका वीडियो बना कर वायरल भी किया गया है. पुलिस को मामले की जांच किए बगैर वापस लौटना पड़ा. घटना की सुबह इसी मामले को लेकर पुलिस ने एक आरोपी तुलसी कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
ग्रामीणों का आरोप बेबुनियाद
मामले को लेकर सुल्तानगंज थाना के अधिकारी संजय उपाध्याय ने बताया कि ग्रामीणों का आरोप बेबुनियाद है. पुलिस मारपीट के आवेदन की जांच करने के लिए गई थी. उसी दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया.