बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक कर्मी से डेढ़ लाख की लूट, गोली लगने से घायल

भागलपुर जिले के डीमहा काली मंदिर के पास उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक कर्मी से लुटेरों ने करीब डेढ़ लाख रुपए की लूट लिए. गोपालपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Jun 3, 2021, 11:08 PM IST

भागलपुर: नवगछिया जिले के गोपालपुर थाना अंतर्गत डीमहा काली मंदिर के पास उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक कर्मी से करीब डेढ़ लाख रुपए की लूट हो गई. पीड़ित ने बताया कि जब वो अपने फील्ड से वापस अपने क्लाइंट की ओर से पैसे लेकर मीटिंग कर वापस अपने ऑफिस आ रहा था, तब झपट्टामार लुटेरों ने बैंक कर्मी पर बंदूक से फायर कर दिया और गोली उसके हाथ को छूते हुए निकल गई.

ये भी पढ़ें-भागलपुर: बेटा जेल में, पिता के सीने में नकाबपोश अपराधियों ने उताड़ दी 6 गोलियां

घायल बैंक कर्मी जमीन पर गिर पड़ा और लुटेरे पैसे को लेकर हवाई फायर करते हुए चंपत हो गए. बता दें कि बैंक कर्मी ने अपनी सहयोगी को इस बात की जानकारी दी. वहां थोड़े समय बाद मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. गोपालपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें-Remdesivir और ऑक्सीजन के नाम पर लाखों की ठगी: दिल्ली पुलिस ने भागलपुर से महिला को किया गिरफ्तार

गोपालपुर पुलिस के थाना इंचार्ज का कहना है कि मामला हमने दर्ज कर लिया है. इसकी जांच की जा रही है और घायल बैंक कर्मी को गोपालपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बैंक कर्मी ने अपने आप को बेहतर इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में रेफर करवा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details