बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में रक्षाबंधन पर स्टोन वाली फैंसी राखियों की बढ़ी मांग - सिल्क सिटी भागलपुर

कोरोना के कारण दो साल तक फीका रहा रक्षाबंधन का त्योहार इस बार सिल्क सिटी भागलपुर में जमकर मनाया जा रहा है. इस साल स्टोन वाली राखियों की डिमांड बढ़ गई है. बड़ी संख्या में फैंसी राखियों की खरीद हो रही है.

भागलपुर में रक्षाबंधन पर स्टोन वाली फैंसी राखियों की बढ़ी मांग
भागलपुर में रक्षाबंधन पर स्टोन वाली फैंसी राखियों की बढ़ी मांग

By

Published : Aug 11, 2022, 8:22 PM IST

भागलपुर : सिल्क सिटी सहित पूरे बिहार में भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन (Rakshabandhan, the festival of brother-sister love) 11 और 12 अगस्त को मनाया जा रहा है. इसे लेकर बाजार में जमकर राखियों की बिक्री हो रही है. रंग- बिरंगी राखियों से बाजार गुलजार हो उठा है. बाजार में जमकर राखियां बिक रही हैं.

ये भी पढ़ें :- भागलपुरः राखी के साथ लिफाफे में मास्क भी भेज रहीं बहने, लिख रहीं भावनात्मक संदेश

100 रुपये से 2000 तक में बिक रही हैं फैंसी राखियां :इस बार सबसे अधिक स्टोन वाली राखियां demand for fancy rakhis with stones बाजार में बिक रही हैं.भागलपुर में स्थानीय दुकानदार ने बताया कि इस बार राखियों की मांग बढ़ गई है और राखियों के दामो में भी इजाफा हुआ है.कोरोना काल के चलते दो साल से इसकी बिक्री बहुत अच्छी नहीं थी, लेकिन इस बार राखियों की बिक्री अच्छी हो रही है. इस बार बाजार में सामान्य राखियों की कीमत 15 रुपये से लेकर 50 रुपये तक और फैंसी राशियों की कीमत 100 से लेकर 2000 रुपये तक की है.

दाम बढ़ने के बावजूद खूब बिक रही हैं राखियां :दाम में बढ़ोतरी होने के बावजूद राखियां खूब बिक रही हैं. पूरा बाजार राखियों से भरा हुआ है. दुकानों पर बहनों की भीड़ लग रही है. समूह में लड़कियां अपने-अपने भाई के लिए राखी खरीद रही हैं. उनका उत्साह देखते बन रहा है.

ये भी पढ़ें :- बाढ़ के बावजूद राहत शिविरोंं में आकर बहनों ने भाइयों को बांधी राखी, नहीं लिया कोई भी उपहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details