भागलपुर : बिहार के नवगछिया में एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराधियों की हिमाकत ऐसी की गोली मारकर भागे नहीं, बल्कि बुजुर्ग के शव को उसके दरवाजे पर लिटाकर फरार हो गए. इस वारदात से इलाके में दहशत है साथ ही पुलिस पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. मामला गोपालपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया पंचायत कालूचक गांव का है. परिजनों के मुताबिक बुजुर्ग व्यक्ति गांव में ही एक आयोजन से घर लौट रहा था. इसी दौरान उसे 3 गोली मारी गई.
ये भी पढ़ें- Akanksha Suicide Case: 'मेरी बेटी के बॉयफ्रेंड ने ही उसकी हत्या की है', आकांक्षा दुबे की मां ने लगाया आरोप
जमीन विवाद में मारी गोली: बुजुर्ग के शव की छाती, पीठ और सिर में इन गोलियों के निशाना को देखा जा सकता है. बेखौफ बदमाशों ने बुजुर्ग के शव को उसके दरवाजे पर जाकर लिटा दिया और फरार हो गए. ये वारदात बताती है कि कोई पुरानी अदावत हो सकती है. इस वारदात में जयगोपाल यादव का नाम सामने आ रहा है. गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है.