भागलपुर(नवगछिया):जिले में नवगछिया रेलवे स्टेशन पर बेहोशी की हालत में एक वृद्ध को पुलिस ने बरामद किया. जिसे जीआरपी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया. नवगछिया अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया.
रेलवे स्टेशन पर अचेत अवस्था में मिला वृद्ध, पहचान की तलाश में जुटी पुलिस - नवगछिया लेटेस्ट न्यूज
नवगछिया में लावारिस अवस्था में रेल जीआरपी ने एक वृद्ध को स्टेशन से बरामद किया. पुलिस की ओर से वृद्ध को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
भागलपुर
वृद्ध को पुलिस ने किया बरामद
अस्पताल प्रभारी ने बताया कि कई दिनों से भूखे रहने के कारण वह बेहोश होकर गिर पड़ा था. जिससे आंतरिक चोटें आई हुई हैं और उसका दिमागी संतुलन बिगड़ चुका है. वहीं, नवगछिया रेल जीआरपी थानाध्यक्ष रमेश कुशवाहा ने बताया कि अभी तक वृद्ध की पहचान नहीं हो पाई है. नवगछिया स्टेशन पर वृद्ध का पोस्टर चिपका दिया गया है. जिससे कि परिजनों को उसे ढूंढने में आसानी हो सके.
पूरा मामला
- नवगछिया रेलवे स्टेशन पर बेहोशी की हालत में मिला वृद्ध
- जीआरपी पुलिस ने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया भर्ती
- प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज भागलपुर रेफर
- पुलिस के मुताबिक वृद्ध की नहीं हो सकी है पहचान
- नवगछिया स्टेशन पर वृद्ध का चिपकाया गया पोस्टर