बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: इलाज के अभाव में बुजुर्ग की मौत, 12 घंटे बाद भी घटनास्थल पर नहीं पहुंची पुलिस - bhaagalpur news

रारी पुल घाट के पास मदद और इलाज के अभाव में 1 वृद्ध की मौत हो गई. इसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. लेकिन सूचना के 12 घंटे बाद भी घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंची.

भागलपुर: मदद और इलाज के अभाव में वृद्ध की मौत, सूचना के 12 घंटे के बाद भी घटनास्थल पर नहीं पहुंची पुलिस
भागलपुर: मदद और इलाज के अभाव में वृद्ध की मौत, सूचना के 12 घंटे के बाद भी घटनास्थल पर नहीं पहुंची पुलिस

By

Published : Aug 9, 2020, 9:59 PM IST

भागलपुर:जिले के बरारी थाना क्षेत्र के पुल घाट के पास एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि शव बुजुर्ग का है, जो अपंग था. शनिवार को शाम करीब 3 बजे पूल घाट के पास जीवित देखा गया था. 4 बजे वह मूर्छित होकर गिर गया ,जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

मृतक कहां का रहने वाला है? क्या नाम है?. इसका कुछ भी पता नहीं चल सका है. स्थानीय नाविकों ने उसे उठाकर वहां स्थित शेड में रख दिया और सूचना बरारी थाना पुलिस को दिया गया. सूचना मिलने के 12 घंटे बाद भी बरारी थाना पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. इस कारण लोगों में आक्रोश है.

'2 घंटे के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस'
जानकारी के अनुसार बुजुर्ग बैसाखी के सहारे पुल घाट पर पहुंचा और गिर गया. लेकिन वहां बुजुर्ग को गिरता देख लोग भाग गए. लोगों ने इस वृद्ध का मदद करना उचित नहीं समझा. मदद और इलाज के अभाव में उन्होंने दम तोड़ दिया. आम लोगों के बाद पुलिस ने तो हद पार कर दिया. घटना की सूचना मिलने के 12 घंटे के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंचे.

जिला प्रशासन ने की लापरवाही
14 घंटे बीत जाने के बाद भी शव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं किया गया. इससे कोरोना काल में जिला प्रशासन की असंवेदनशीलता जाहिर हो रही है. जिस पर सवाल उठ रहे हैं. इस तरह की लापरवाही संक्रमण को बढ़ावा देने वाला साबित हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details