भागलपुरः जिले में अब तक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 643 हो गया है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भागलपुर में 4 दिन का लॉकडाउन रहेगा. इस बात की जानकारी जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने दी.
26 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ ही भागलपुर का आंकड़ा पूरे बिहार में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. भागलपुर के कुल 643 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. बिहार में कोविड-19 का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. भागलपुर में भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.
प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया मामला
पूरे जिले में संक्रमण की रफ्तार काफी ज्यादा बढ़ी है. इस बढ़ते हुए संक्रमण को जिला प्रशासन ने काफी गंभीरता से लेते हुए सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्णय लिया है. नए 26 संक्रमित मरीज मिलने के बाद आंकड़ा 643 पर पहुंच गया है. वहीं, दूसरी तरफ अच्छी खबर यह है कि अब तक 452 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.