भागलपुर: राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा नीट में जिले से सैकड़ों परीक्षार्थी शामिल होने के लिए पटना और गया जाएंगे. वहीं कोरोना को लेकर ट्रेन और बस सेवाएं ठप है. इसको देखते हुए एनएसयूआई ने परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने और वापस लाने के लिए निशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराने का फैसला लिया है.
NEET एग्जाम के लिए NSUI ने बढ़ाया मदद का हाथ, परीक्षार्थियों को केंद्र तक पहुंचाने की उठाई जिम्मेदारी - निशुल्क बस सेवा
एनएसयूआई ने नीट के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने और वापस लाने के लिए निशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराने का फैसला लिया है.
इस बारे में जानकारी देते हुए एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष ने बताया कि 13 सितंबर को नीट की परीक्षा पटना और गया में आयोजित होने वाली है. ऐसे में जिले के सैकड़ों छात्र जो केंद्र तक पहुंचने में असक्षम है. उन्हें एनएसयूआई द्वारा निशुल्क बस सुविधा मुहैया कराकर पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसको लेकर परीक्षार्थी को शिक्षित बिहार बढ़ता बिहार पेज पर जाकर अपना पूरा डिटेल्स भरना होगा. उक्त बातें एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने शहर के दीप नगर स्थित कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता कर कही.
बस सेवा के साथ साथ खाने की व्यवस्था करेगा एनएसयूआई
एनएसयूआई के भागलपुर जिलाध्यक्ष आर्यन राज ने बताया कि परीक्षार्थियों की परेशानी को देखते हुए एक वेबसाइट लॉन्च किया गया है शिक्षित बिहार बढ़ता बिहार. इसमें जो परीक्षार्थी केंद्र तक पहुंचने में असक्षम हैं उन्हें इस वेबसाइट पर जाकर अपना पूरा डिटेल्स भरना है. ऐसे परीक्षार्थियों को निशुल्क परीक्षा केंद्र तक पहुंचने और वापस लाने के लिए एनएसयूआई बस सेवा देगी. इस दौरान उन्हें रहने खाने की व्यवस्था भी एनएसयूआई द्वारा करवाया जाएगा. वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एनएसयूआई पहले इस परीक्षा के विरोध में था. इसलिए वेबसाइट को लॉन्च करने में देर हुई है. ऐसे समय में जब सारी सेवाएं ठप है और कोई लोग सुरक्षित नहीं हैं तो एनएसयूआई शुरू में इस परीक्षा का विरोध कर रहा था.