बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: NSUI के छात्रों ने गृह मंत्री का फूंका पुतला, गुजरात हिंसा के खिलाफ किया प्रदर्शन - Amit Shah

अहमदाबाद में एबीवीपी और एनएसयूआई के सदस्यों के बीच झड़प हो गई. इसमें 10 से अधिक व्यक्ति घायल हो गए. इसके विरोध में भागलपुर में एनएसयूआई छात्रों ने प्रदर्शन किया.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Jan 8, 2020, 10:29 PM IST

भागलपुर: गुजरात में एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव पर हमले को लेकर जिले के भगत सिंह चौक पर एनएसयूआई समर्थकों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष प्रशांत बैनर्जी ने कहा कि अगर इस तरह से विद्यार्थी और विपक्ष के ऊपर सरकार हमले करवाती रहेगी, तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगी. इसका परिणाम बुरा होगा. मारपीट करने वाले गुंडे को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो एनएसयूआई आगे कदम उठाएगी.

एनएसयूआई छात्र का बयान

ये भी पढ़ें: सृजन घोटाला: CBI ने सीनियर IAS के खिलाफ किया चार्जशीट दायर

छात्र संगठनों के बीच हुई थी हिंसक झड़प
बता दें कि अहमदाबाद में जेएनयू हिंसा के खिलाफ मंगलवार को आयोजित एक प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी और एनएसयूआई के सदस्यों के बीच झड़प हो गई. इसमें 10 से अधिक व्यक्ति घायल हो गए. इस झड़प में एनएसयूआई प्रदेश महासचिव निखिल राय भी गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना एबीवीपी कार्यालय के बाहर आयोजित प्रदर्शन के दौरान हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details