भागलपुरः एनएसयूआई की राष्ट्रीय सचिव और बिहार प्रभारी देवाश्री बोरा शुक्रवार को भागलपुर पहुंची. जहां, दीप नगर स्थित कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं से मुलाकत की और संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान जिले में नई कमेटी के गठन और एनएसयूआई की विचारधारा से छात्रों को जोड़ने का लक्ष्य दिया.
बैठक के दौरान संगठन में नये कार्यकर्ता को नहीं जोड़ने पर देवाश्री बोरा ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि जो टास्क संगठन की तरफ से दिया गया. वो भागलपुर में पूरा नहीं हो पाया. मीडिया को संबोधित करते हुए बिहार प्रभारी देवाश्री बोरा ने कहा कि भागलपुर में नई कमेटी बनाई जा रही है. कमेटी को यूनिवर्सिटी और कॉलेज में नये छात्रों को जोड़ने का टाक्स दिया जाएगा. बोरा के मुताबिक नये छात्रों को संगठन से जोड़ने को लेकर चर्चा की जा रही है.