बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः NSUI ने CM नीतीश का फूंका पुतला, हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग - bihar

​​​​​​​एनएसयूआई के संयोजक प्रशांत बनर्जी ने कहा कि जिले में अज्ञात अपराधियों ने राकेश यादव की हत्या कर दी है. घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है. प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि घटना में शामिल अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए.

Chief Minister
NSUI ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

By

Published : Jan 1, 2020, 7:29 AM IST

भागलपुरः जिले में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. कार्यकर्ता स्टेशन चौक पर हुए कांग्रेस नेता रोकश यादव की हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने बिहार में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं को रोक पाने में बिहार सरकार को विफल करार दिया और मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की.

अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
एनएसयूआई के संयोजक प्रशांत बनर्जी ने कहा कि जिले में अज्ञात अपराधियों ने राकेश यादव की हत्या कर दी है. घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है. प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि घटना में शामिल अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए. इसके अलावा उन्होंने बिहार में लगातार हो रहे अपराध को लेकर मुख्यमंत्री पर जवाबी हमला बोला.

देखें पूरी रिपोर्ट

प्रदर्शन कर जताया विरोध
एनएसयूआई के नेता की हत्या के बाद से प्रदेश भर में कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उसी क्रम में भागलपुर जिला इकाई के कार्यकर्ताओं ने भी पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details