बिहार

bihar

भागलपुर: विश्वविद्यालय परिसर में NSS के वालंटियर ने चलाया सफाई अभियान

By

Published : Oct 20, 2019, 9:31 AM IST

विवि के कुलपति डॅा.एके राय ने बताया कि एनएसएस के वालंटियर ने पूरे कैंपस परिसर में सफाई अभियान चलाया. साथ ही उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 3 दिनों तक चलेगा और जहां-जहां पानी जमा है, वहां ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा.

सफाई अभियान

भागलपुर: शहर के भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर से बाढ़ और बरसात का पानी निकलते ही चारों तरफ गंदगी फैल गई थी. जिसको साफ करने के लिए विवि परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले टीएनबी के छात्रों ने सफाई अभियान चलाया. छात्रों ने पूरे यूनिवर्सिटी कैंपस को झाड़ू लगाकर साफ किया और वाटर लॉगिंग हुए जगह पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया. साथ ही पूरे यूनिवर्सिटी को पॉलिथीन मुक्त बनाने का संकल्प लिया. जिसको लेकर छात्रों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया.

छात्रों ने किया प्रचार-प्रसार
भागलपुर राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्य ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार पूरे अक्टूबर महीने में विश्वविद्यालय और कॉलेज में सफाई का कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसमें कॉलेज और विवि परिसर की साफ-सफाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी और कॉलेज परिसर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए छात्रों ने प्रचार-प्रसार किया. साथ ही कहा कि पॉलिथीन पर्यावरण के लिए काफी खतरनाक है.

कॉलेज परिसर में छात्रों ने चलाया सफाई अभियान

3 दिनों तक चलेगा कार्यक्रम
विवि के कुलपति डॅा. एके राय ने कहा कि एनएसएस के वालंटियर ने पूरे कैंपस परिसर में सफाई अभियान चलाया. बाढ़ और बरसात के चलते जो पानी जमा हो गया था और कूड़ा फैला था, उसे छात्रों ने मिलकर साफ किया. साथ ही उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 3 दिनों तक चलेगा और जहां-जहां पानी जमा है, वहां ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details