भागलपुर:जिले केनाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन रोड और मोमिनटोला निवासी कुख्यात बदमाश मो. चांद मियां को पुलिस ने बुधवार शाम केबीलाल रोड से गिरफ्तार किया गया. चांद पर आधा दर्जन से अधिक लूट, दो बमकांड, गांजा तस्करी, दुष्कर्म जैसे कई गंभीर मामले थाने में दर्ज हैं
भागलपुर: कुख्यात बदमाश चांद मियां गिरफ्तार, भेजा गया जेल - bhagalpur police news
भागलपुर जिले के नाथनगर थाना पुलिस ने कुख्यात बदमाश मो. चांद मियां को गिरफ्तार किया है. बदमाश चांद की गिरफ्तारी नाथनगर पुलिस के लिए सफलता मानी जा रही है. गुरुवार को इसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा.
न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा जेल
चांद को जिला बदर के लिए सीसीए का प्रस्ताव भी भेजा गया है. गुरुवार को इसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा. कुछ महीने पहले भी चांद पर बदमाशों ने बदले की भावना में दो राउंड फायरिंग कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. चांद की गिरफ्तारी नाथनगर पुलिस के लिए सफलता मानी जा रही है.
पुलिस देख भागने लगा था बदमाश
नाथनगर इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन ने बताया कि शाम को गुप्त सूचना मिली कि बदमाश चांद मियां स्टेशन रोड में आने जाने वाले राहगीरों को तंग कर रहा है. सूचना पर जब पुलिस बल पहुंची तो वह भागने लगा, जिसका पीछा पुलिसकर्मियों द्वारा किया और उसको गिरफ्तार किया गया.