भागलपुर (नवगछिया): जिले की नवगछिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले के खरीक थाना क्षेत्र से फरार चल रहे भवनपुरा निवासी बदमाश चंदन यादव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. खरीक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चंदन को प्रखंड कार्यालय के पीछे से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चंदन यादव पर आर्म्स एक्ट, हत्या की कोशिश, रंगदारी, फिरौती समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
भागलपुर: 2 साल से फरार कुख्यात चंदन यादव गिरफ्तार, कई मामलों में थी तलाश
जिले के भवनपुरा निवासी कुख्यात चंदन यादव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कुख्यात को पकड़ा गया है.
जानकारी के अनुसार अचानक दबिश के कारण कुख्यात चंदन यादव को भागने का मौका नहीं मिल पाया. वहीं इस दौरान उसके साथी वहां से भागने में सफल रहे. पुलिस को सूचना मिली कि चंदन यादव अपने साथियों के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की कोशिश में है. पुलिस ने पूरी तैयारी के साथ छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं जाते जाते चंदन यादव के साथियों ने हवाई फायरिंग की. गिरफ्तार चंदन यादव आर्म्स एक्ट, हत्या की कोशिश , रंगदारी, फिरौती समेत कई आपराधिक मामलों में वह फरार चल रहा था.
कई थानों में अनेकों आपराधिक मामले दर्ज
वहीं थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि कुख्यात चंदन यादव पर खरीक थाना सहित आसपास के इलाकों के थानों में अनेकों आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि बुधवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कुख्यात को पकड़ा गया है.