भागलपुर:बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election In Bihar) का बिगुल बजा हुआ है. भागलपुर (Bhagalpur) जिले के सनहौला प्रखंड (Sanhola Block) में तीसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर नामांकन का आज आखिरी दिन था. अंतिम दिन 145 अभ्यर्थियों ने विभिन्न पदों के लिए पर्चे दाखिल किए. 25 सितंबर को दाखिल किये गये नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी. वहीं 27 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें:बिहार पंचायत चुनाव: भागलपुर के सनहौला प्रखंड में 5593 लोगों ने कराया नामांकन
सनहौला प्रखंड में 27 सितंबर को सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे और 8 अक्टूबर को मतदान के बाद प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम और मतदान पेटी में बंद हो जाएगा. तीसरे चरण के मतदान के परिणाम की घोषणा 10 और 11 अक्टूबर को की जाएगी. अब तक प्रखंड में पांच हजार 667 प्रत्याशियों ने अलग-अलग पद के लिए नामांकन दाखिल किया है.
जबकि जगदीशपुर में 29 सितंबर को मतदान होगा. जिसको लेकर प्रत्याशी चुनाव-प्रचार में जोर-शोर से जुट गए हैं. जगदीशपुर प्रखंड में 14 मुखिया और सरपंच, 18 पंचायत समिति सदस्य और 2 जिला परिषद सदस्य के साथ-साथ वार्ड सदस्य और पंच का चुनाव होगा. जानकारी के मुताबिक जगदीशपुर प्रखंड में 1 लाख 17 हजार 22 मतदाता हैं. इस बार जगदीशपुर में एक पंचायत कम हो गया है क्योंकि एक पंचायत को भागलपुर नगर निगम शामिल कर लिया गया है.
तीसरे चरण में सनहौला प्रखंड में अट्ठारह पंचायत के लिये वोट डाले जाएंगे. यहां 18 मुखिया, 18 सरपंच, 24 पंचायत समिति सदस्य, 234 वार्ड सदस्य और पंच जबकि दो जिला परिषद पद के लिए 1 लाख 27 हजार 778 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर जनप्रतिनिधि को चुनेंगे. यहां 65 हजार 553 पुरुष मतदाता, 61 हजार 223 महिला मतदाता और दो अन्य मतदाता हैं. सनहौला प्रखंड झारखंड के गोड्डा जिले की सीमा और बांका के सीमा से सटा प्रखंड है.
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव में इस बार ईवीएम से वोट डाले जाएंगे. पंचायत के 6 पदों के लिए ईवीएम और दो पदों के लिये मतपत्र से मतदान होगा. प्रखंड में 236 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 2 मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की सुविधा होगी. बाकि सभी मतदान केंद्र पर बायोमेट्रिक सिस्टम से मतदाता की पहचान की जाएगी.
ये भी पढ़ें:भागलपुर में चौथे दिन 1714 ने लोगों ने पंचायत चुनाव के लिए भरा पर्चा, संख्या बढ़कर हुई 3459