भागलपुर: बिहार के भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र के बूढ़ानाथ मन्दिर के पास सोमवार को बम मिलने की सूचना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था. पुलिस ने आनन-फानन में डॉग स्क्वायड की टीम (Dog squad team investigated in Bhagalpur) को बुलाया तो उसे विस्फोटक बताया गया. इसके बाद बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad investigated in Bhagalpur) पहुंचा और उसको खोल कर देखा तो सफेद व पीले पाउडर की तरह पदार्थ दिखा और बम मिलने की पुष्टि नहीं हुई. वहीं, एसएसपी बाबूराम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बम निरोधक दस्ते से मामले की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें- Bhagalpur Bomb Blast : बंगाल और UP से जुड़े भागलपुर धमाके के तार- ADG
वहीं, एसएसपी बाबूराम ने कहा कि बम निरोधक दस्ते की टीम के द्वारा खोलने पर एक पुड़िया में कुछ पदार्थ मिला है. जिसे एफएसएल जांच के लिए भेजा जा रहा है. बम कभी भी पुड़िया में नहीं हो सकता. उसके लिए कोई डिब्बा वगैरह या कोई कन्टेनर चाहिए होता है. ये असामाजिक तत्वों के द्वारा माहौल को बिगाड़ने की शरारत लग रही है. पुलिस ऐसे लोगों को चिह्नित कर रही है. ऐसे लोगों पर शीघ्र ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी.