बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'गौशाला की व्यवस्था होगी दुरुस्त', गोपाष्टमी पर भागलपुर में बोले नित्यानंद राय - श्री श्री गौशाला भागलपुर

भागलपुर में श्री श्री गौशाला (Sri Sri Gaushala Bhagalpur) में आयोजित गोपाष्टमी का केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने विधिवत उद्घाटन किया. इस खास मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. आगे पढ़ें पूरी खबर...

श्री श्री गौशाला में नित्यानंद राय
श्री श्री गौशाला में नित्यानंद राय

By

Published : Nov 3, 2022, 10:32 AM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Union Minister of State Nityanand Rai) ने पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल माला और गुलदस्ता देकर उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद वह श्री श्री गौशाला में आयोजित गोपाष्टमी का विधिवत उद्घाटन करने पहुंचे जहां तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया.

पढ़ें-छपरा में धूमधाम से मनाया गया गोपाष्टमी का त्योहार, देखें VIDEO

नित्यानंद ने गौ माता का किया चरण स्पर्श: नित्यानंद राय आज भागलपुर पहुंचे, उसके बाद उन्होंने श्री श्री गौशाला भागलपुर (Sri Sri Gaushala Bhagalpur) जाकर मेले का उद्घाटन किया. वहां मौजूद गौ माता का चरण स्पर्श करते हुए उन्हें हरे घास का चारा खिलाते हुए उनको चंदन लगाकर प्रणाम किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि गौ हमारी माता है उनकी रक्षा हमारा कर्तव्य है. हमें हर समय गौ की रक्षा करनी चाहिए. उन्होंने गौशाला के अधिग्रहण जमीन को लेकर कहा कि जिसने भी गौशाला के जमीन का अधिग्रहण किया है जल्द से जल्द उनसे बात की जाएगी और गौशाला की व्यवस्था को दुरुस्त और व्यवस्थित ढंग से तैयार किया जाएगा.

"गौ हमारी माता है उनकी रक्षा हमारा कर्तव्य है. हमें हर समय गौ की रक्षा करनी चाहिए. जिसने भी गौशाला के जमीन का अधिग्रहण किया है जल्द से जल्द उनसे बात की जाएगी और गौशाला की व्यवस्था को दुरुस्त और व्यवस्थित ढंग से तैयार किया जाएगा."-नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री

भक्तिमय हुआ वातावरण: कार्यक्रम के दौरान गीत संगीत के माध्यम से पूरा वातावरण भक्तिमय हो चुका था. साथ ही बाहर के कलाकारों ने भजन के माध्यम से समा बांध दिया. मेले में शहर के कई गणमान्य लोगों के साथ हजारों की संख्या में शहरवासी उपस्थित थे. नित्यानंद राय ने भी गौ माता के साथ काफी समय बीताया और वहां मौजूद लोगों से भी बातचीत की.

पढ़ें-जहानाबाद: गौ अष्टमी के अवसर पर विधायक द्वारा की गई गौ माता की पूजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details