भागलपुर:बिहार के भागलपुर जिला के नाथनगर थाना क्षेत्र स्थित श्रीरामपुर गांव के एक बगीचे में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तारी और शराब पी रहे 9 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग टीमको गुप्त सूचना मिली थी कि श्रीरामपुर गांव के समीप एक बगीचा है, जिसमें अक्सर दर्जनों की संख्या में कुछ लोग आते हैं और किसी चीज का सेवन कर कुछ देर के बाद चले जाते हैं. इसी सूचना के अधार पर जब पुलिस वहां पहुंची, तो कई लोगों को शराब का सेवन करते हुए पाए गए.
ये भी पढ़ेंःभागलपुर: DTO ऑफिस का दरवाजा बंद कर गट-गट गटका रहे थे शराब, तब ही पुलिस ने बोल दिया धावा
बगीचे की घेराबंदी कर की गई कार्रवाईः ग्रामीणों के पूछे जाने पर वहां ताड़ी बेचने वालों ने बताया कि यह ताड़ी पीने आते और ताड़ी पी कर चले जाते हैं. आज बृहस्पतिवार को लोगों की भीड़ जमा देख किसी ने मद्य निषेध विभाग भागलपुर को फोन किया. उत्पाद विभाग ने पूरी टीम के साथ बगीचे की घेराबंदी कर दी. पुलिस को देखकर वहां मौजूद लोग भागने लगे. जिन्हें पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया. सभी के मुंह से काफी तेज दुर्गंध आ रह
कुल 9 व्यक्ति गिरफ्तार : उत्पाद विभाग के अधिकारी ने कुल 9 व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसके मुंह से काफी तेज दुर्गंध आ रही थी पूछताछ पर सभी ने बताया कि हम लोग ताड़ी पीने के लिए आए थे, जब उत्पाद विभाग की टीम ने मशीन से जांच की तो सभी की पुष्टि शराब पीने की हुई. पकड़े गए शराबियों की पहचान मधुर मनोहर राजू, गोस्वामी, अंकित कुमार, कृष्ण कुमार, संतोष कुमार, रंजीत मंडल, अजय मंडल, शैलेंद्र कुमार और पवन कुमार राय के रूप में हुई है. जिन्हें पुलिस अपने साथ ले गई और आगे की कार्रवाई में जुट गई.