बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: निजी संस्था ने जरूरतमंदों के बीच राशन सामग्री का किया वितरण - भागलपुर में राशन का वितरण

भागलपुर में एक निजी संस्था ने जरूरतमंदों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया. इस दौरान बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच भी राशन का वितरण किया गया.

bhagalpur
निजी संस्था ने जरूरतमंदों के बीच राशन सामग्री का किया वितरण

By

Published : Jul 30, 2020, 8:22 PM IST

भागलपुर:लॉकडाउन के दौरान गरीब और लाचार लोगों को खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है. ऐसे में भागलपुर के व्यवहार न्यायालय के मुख्य गेट के सामने एक निजी संस्था ने जरूरतमंद अधिवक्ता और गरीब-लाचार लोगों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया. इस मौके पर संस्थान के निदेशक गौतम पराशर मौजूद रहे.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
राशन सामग्री वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करवाया गया. राहत सामग्री देने से पहले हाथों को सेनेटाइज किया गया. जिसके बाद बारी-बारी से सभी को सामग्री का पैकेट दिया गया. इस मौके पर अधिवक्ता अंजनी कुमार, मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष वैष्णव खैर, शंभू पांडे, आनंद सिंह उपस्थित रहे.

सूखा राहत सामग्री का वितरण
राहत सामग्री वितरण का नेतृत्व कर रहे निजी संस्था के निदेशक गौतम पराशर ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच और लॉकडाउन से परेशान लोगों के बीच सूखा राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी हम लोगों ने पीरपैंती प्रखंड में बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच सामग्री का वितरण किया है.

लोगों को हो रही परेशानी
पैकेट में चावल, आटा, दाल, आलू, तेल, मोमबत्ती सहित अन्य जरूरी सामान शामिल था. राज्य सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन में किसी भी सामाजिक संगठन की ओर से जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण नहीं किया जा रहा है. ना ही कहीं पर सरकारी राहत शिविर लगाया गया है.

ऐसे में रोज कमा कर अपना गुजर बसर करने वाले लोगों को अधिक परेशानी हो रही है. वे भूखे सोने को विवश हैं. बता दें केंद्र सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन के दौरान कई सामाजिक संगठनों ने लोगों के बीच सामग्री का वितरण किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details