बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: कोरोना वारियर्स के बीच पीपीई किट का किया गया वितरण - भागलपुर में एनजीओ ने बांटा पीपीई किट

भागलपुर में एनजीओ ने कोरोना वारियर्स के बीच पीपीई किट का वितरण किया. इस दौरान 200 से अधिक स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी और सफाई कर्मी को पीपीई किट दिया गया.

bhagalpur
कोरोना वारियर्स के बीच पीपीई किट का किया गया वितरण

By

Published : Jul 30, 2020, 8:42 PM IST

भागलपुर:जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच कोरोना वायरस से लड़ने के लिए फ्रंट लाइन में काम करने वाले पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी सहित सफाई कर्मियों के बीच एक निजी संस्था की ओर से पीपीई किट का वितरण किया गया.

पीपीई किट का वितरण
संस्था ने भागलपुर के कचहरी चौक के समाहरणालय के मुख्य गेट के सामने ट्रैफिक में लगे पुलिसकर्मी और रैप के जवानों के बीच पीपीई किट का वितरण किया गया. इस मौके पर सभी पुलिसकर्मी से सुरक्षित रह कर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने की अपील की गई.


लोगों की सुरक्षा कर रहे कर्मी
निशांत कुमार ने बताया कि फ्रंट लाइन के कोरोना वारियर्स के बीच पीपीई किट का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि यह पीपीई किट स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी और सफाई कर्मी के बीच दिया जा रहा है. क्योंकि वो लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर हम लोगों की सुरक्षा में लगे हुए हैं.

200 लोगों को दिया गया किट
वरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि 200 से अधिक लोगों के बीच पीपीई किट का वितरण किया गया है. चौक-चौराहे पर लगे सुरक्षाकर्मी, नगर निगम में लगे स्वास्थ्य कर्मी और अस्पताल में कोरोना वायरस के लिए लगे स्वास्थ्य कर्मी को दिया गया.




ABOUT THE AUTHOR

...view details