भागलपुर(नवगछिया): नवगछिया में नई आईपीएस अधिकारी स्वप्ना जी मेश्राम ने पुलिस अधीक्षक के रुप में कमान संभाल ली है. नवगछिया पुलिस जिला की कमान संभालते ही एसपी ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों से अनेक मुद्दों पर चर्चा की. मौके पर उन्होंने लोगों से पुलिस की सहयोग करने की अपील की.
उन्होने बताया कि कोरोना को लेकर लगाए गए लॉकडाउन में टीम गठित कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें मंगलवार को कुल 10,500 रुपये का चालान काटा गय है. यह अभियान नवगछिया क्षेत्र में आने वाले सभी थानों में चलाया गया. उन्होने बताया कि जाह्नवी चौक पर मोबाइल पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जा रही है. वहीं विक्रमशिला पुल पर जाम न लगे इसके लिए बाइक पेट्रोलिंग टीम का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि पेट्रोलिंग टीम को बढ़ाया गया है.