भागलपुरः बिहार के भागलपुर से मानवता कोशर्मसार करने वाली घटनासामने आई है. जहां आदमपुर थाना क्षेत्र (Adampur Police Station) के बूढ़ानाथ मंदिर घाट के समीप एक नवजात बच्चे का शव (Newborn child dead body found in bhagalpur) मिला. बच्चे का शव कूड़े के अंबार के पास फेंका हुआ था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को बरामद किया.
ये भी पढे़ं-कचरे के ढेर पर फेंक दिया नवजात बच्चे का शव, स्थानीय क्लीनिक चलाने वालों पर आरोप
भागलपुर आदमपुर थाना क्षेत्र के बुढ़ानाथ मंदिर के गंगा घाट के तट पर एक नवजात बच्ची का शव मिला. शव को देखने से ऐसा लगता है कि जन्म के बाद किसी ने उसे लाकर यहां फेंक दिया हो. मौके पर मौजूद एक युवक ने बताया कि मेरा छोटा भाई उधर किसी काम से गया तो देखा एक नवजात का शव पड़ा हुआ. जिसके शरीर पर पट्टी बंधी हुई थी.