भागलपुर:नए साल के आगमन को लेकररात से ही स्मार्ट सिटी जश्न के माहौल में डूबा हुआ है. कहीं पर बॉलीवुड सिंगर ने जलवे बिखेरे तो कहीं पिकनिक स्पॉट पर मूक बधिर की टोली घूमते जश्न मनाते दिखे. लोग नए साल के पहले दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं. साथ ही कई लोगों ने नए साल को शांति सौहार्द और ढेरों खुशियां लाने वाला त्योहार बताया.
भागलपुर: नए साल के जश्न में गायकों ने बिखेरा जलवा, मूक-बधिरों ने इस तरह मनाया नया साल - नए साल
आमतौर पर लोग अपने दिल की खुशी को दूसरे के साथ कहकर बांटते हैं. लेकिन नए साल के जश्न को मनाने के लिए आम लोगों की तरह ही भागलपुर सैंडिस कंपाउंड में आए मूक बधिरों से ईटीवी भारत ने बात की. नए साल के जश्न को लेकर वे एक-दूसरे को सुभकामनाएं दीं.
मूक बधिरों ने जमकर मनाया जश्न
बता दें कि आमतौर पर लोग अपने दिल की खुशी को दूसरे के साथ कहकर बांटते हैं. लेकिन नए साल के जश्न को मनाने के लिए आम लोगों की तरह ही भागलपुर सैंडिस कंपाउंड में आए मूक बधिरों से ईटीवी भारत ने बात की. नए साल के जश्न को लेकर वे एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी. नए साल के जश्न को मनाने वह भी एक टोली में भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड पहुंचे.
सैंडिस कंपाउंड में उमड़ी लोगों की भीड़
स्मार्ट सिटी भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में बुधावार को नए साल का जश्न मनाने के लिए हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई. जहां पर लोगों ने अपने-अपने तरीके से नए साल का जश्न मनाया. कुल मिलाकर बात करें तो सभी लोगों की यही उम्मीद है कि नया साल सभी की जिंदगी में ढेरों खुशियां लाए.