भागलपुर :मंगलवार को जिले की नई नगर निगम आयुक्त जे. प्रियदर्शनी ने पदभार ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने सभी नगर कर्मियों से मुलाकात की. वहीं, कार्यक्रम में पुराने नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीना को विदाई भी दी गई. नगर निगम कर्मियों ने श्याम बिहारी मीना के साथ अपने अनुभवों को साझा किया. जे प्रियदर्शनी को भागलपुर के नए नगर आयुक्त रूटीन ट्रांसफर पोस्टिंग के तहत बनाया गया है. इससे पहले वह बतौर डीडीसी बेगूसराय में पदस्थापित थीं.
विवादास्पद रहा कार्यकाल
मालूम हो कि पुराने नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीना का कार्यकाल भागलपुर में बेहद विवादस्पद रहा है. उनके कार्यकाल में स्मार्ट सिटी योजना धरातल पर नहीं आ पाई. इसको लेकर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पहले से ही विवादों के घेरे में है. जिसकी जांच होगी.