बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: नया बाजार और नवगछिया के बिहपुर में 2 नए मामले की पुष्टि, इलाके को किया गया सील - कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव

भागलपुर के शहरी क्षेत्र नया बाजार और नवगछिया के बिहपुर में 2 नए कोरोना संक्रमित मिलने से इलाके के लोग दहशत में हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.

2 नए मामले की पुष्टी
2 नए मामले की पुष्टी

By

Published : May 15, 2020, 8:01 AM IST

Updated : May 15, 2020, 10:55 PM IST

भागलपुर: देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. देश का लगभग सभी हिस्सा इस वायरस के चपेट में आ गया है. इसी क्रम में आज भागलपुर के शहरी क्षेत्र नया बाजार के किराए के मकान में रहने वाले पारा मेडिकल स्टाफ की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन बना दिया है. पारा मेडिकल स्टाफ के बारे में बताया जा रहा है कि वह अपनी ड्यूटी पर रोज भागलपुर के नया बाजार से नवगछिया जाया करता था. वहीं, मरीज के संपर्क में आने वाले संदिग्धों की सूची तैयार की जा रही है.
2 नए मामले की पुष्टि
मिली जानकारी के मुताबिक पारा मेडिकल स्टाफ के पूरे परिवार को कोरोना वायरस के जांच के लिए भागलपुर अस्पताल ले जाया गया है. जिनके सैंपल को जांच के लिए पटना भेज दिया गया है. फिलहाल सभी को क्वॉरेंटीन में रहने की सलाह दी गई है. वहीं, दूसरे कोरोना पॉजिटिव मरीज आंध्र प्रदेश से आने वाला 21 साल का प्रवासी मजदूर है. लगातार प्रवासी मजदूरों को आने के बाद भागलपुर में भी लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. सरकार भारी संख्या में लोगों को बाहर से भी ला रही है. ऐसे में कोरोना वायरस के बढ़ते संकट से इंकार नहीं किया जा सकता है.

इलाके को किया गया सील

135 से ज्यादा चलाए जा रहे क्वारंटीन सेंटर
बता दें कि पूरे जिले में लगभग 135 से ज्यादा क्वॉरेंटाइन सेंटर चलाए जा रहे हैं. लगभग 4200 से ज्यादा लोग क्वॉरेंटीन सेंटर में रह रहे हैं. जहां पर कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण दिखने पर लोगों की जांच कराई जा रही है. वहीं, संक्रमित पाए जाने पर उन्हें भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में स्थित में कोरोला वार्ड में भर्ती कर इलाज भी कर रहे हैं.

Last Updated : May 15, 2020, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details