बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर DM ने बताया- शहर के बाहर यहां बनेगा नया बस स्टैंड, 1 अप्रैल से शुरू होगा परिचालन

नए बस स्टैंड के लिए जगदीशपुर प्रखंड के रिक्शाडीह मौजा में 1 एकड़ 75 डिसमिल जमीन अधिग्रहित की गई है. डीएम ने बताया कि यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधा के साथ 1 अप्रैल से यहां से बसों के परिचालन की शुरुआत की जाएगी.

Bhagalpur
Bhagalpur

By

Published : Mar 19, 2020, 11:58 AM IST

भागलपुरः शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए बस स्टैंड को शहर से बाहर करने की योजना पर जिला प्रशासन काम कर रहा है. इसके लिए जमीन का चयन भी कर लिया गया है. नया बस स्टैंड जगदीशपुर प्रखंड के रिक्शाडीह मौजा में बनाया जाएगा. इसके लिए 1 एकड़ 75 डिसमिल जमीन अधिग्रहित की गई है.

1 अप्रैल से शुरू होगा नए स्टैंड से बसों का परिचालन
डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास घनी आबादी वाले क्षेत्र में बस स्टैंड रहने के कारण यातायात की गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है. डिक्शन मोड़ के पास बराबर जाम की स्थिति बनी रहती है. उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल से नए बस स्टैंड से बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा.

पेश है रिपोर्ट

मूलभूत सुविधाओं के साथ शुरू होगा परिचालन
नए बस स्टैंड की वित्तीय क्षमता और संभावना के आंकलन के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी, एसडीओ सदर, उप नगर आयुक्त और जगदीशपुर के अंचल अधिकारी को रखा गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है विभाग से जल्द से जल्द अनापत्ति पत्र लें. यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाओं के साथ बस स्टैंड की शुरुआत की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details