भागलपुरः भागलपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल ड्यूटी का समय खत्म होने पर ड्राइवर मालगाड़ी को एक नंबर प्लेट फार्म पर खड़ी कर चला गया. उसी दौरान विक्रमशिला एक्सप्रेस यार्ड से प्लेटफार्म पर लायी जा रही थी. लेकिन अटेंडेंट की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं लापरवाही बरतने पर मालगाड़ी के ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया.
जब एक ही पटरी पर आ गई थी दो ट्रेन, फिर क्या हुआ..?
भागलपुर स्टेशन पर एक ही प्लेटफार्म पर दो गाड़ी आने से हड़कंप मच गया और अटेंडेंट की सूझ-बूझ के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल जिस प्लेटफार्म पर मालगाड़ी खड़ी थी उसी पर विक्रमशिला एक्सप्रेस भी आ गयी.
एक ही प्लेटफार्म पर आ गयी दूसरी गाड़ी
भागलपुर स्टेशन पर एक ही ट्रैक पर दो ट्रेन आमने-सामने होने पर रेल महकमे में अफरा-तफरी मच गई. इस बात की जानकारी प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों ने ट्वीट कर रेल मंत्री को दिया. जिसके बाद रेल मंत्री ने जीएम और डीआरएम को जानकारी दिया तो महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में डीआरएम यतेंद्र कुमार के निर्देश के बाद भागलपुर स्टेशन अधीक्षक समर कुमार सिंह मौके पर पहुंचे तो पचा चला कि माल गाड़ी का ड्राइवर गायब है. यार्ड से जानकारी ली तो बताया गया कि साहेबगंज के यूके मोदी ओवरटाइम होने का हवाला देकर ट्रेन खड़ी कर घर चले गए.
ये भी पढ़ें-पूर्व मध्य रेलवे बढ़ाने जा रही ट्रेनों की संख्या
ड्राइवर सस्पेंड
कंट्रोल से मिले निर्देश के बाद पहले ट्रैक पर खड़ी विक्रमशिला एक्सप्रेस को बैक कर यार्ड लाया गया. फिर मालगाड़ी को साहिबगंज के लिए रवाना किया गया. जिससे 11:50 बजे खुलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस 46 मिनट लेट दोपहर 12:36 मिनट पर आनंद बिहार के लिए रवाना हुई. वहीं स्टेशन अधीक्षक ने मामले की जांच करके जांच रिपोर्ट डीआरएम को सौंपी. जिसमें दोषी पाए जाने पर डीआरएम यतेंद्र कुमार ने ड्राइवर यूके मोदी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया .